फर्जी श्रमिक संगठनों पर करेंगे कार्यवाही उप श्रमायुक्त

फर्जी श्रमिक संगठनों पर करेंगे कार्यवाही उप श्रमायुक्त


एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन कार्यालय में एनईए के पदाधिकारियो एवं उप श्रमायुक्त गौतम बुद्धनगर  पीके सिंह के साथ एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने उप श्रमायुक्त पीके सिंह को अवगत कराया कि नोएडा में कई श्रमिक सगठन बनाये गये है जो निजी स्वार्थ हेतु श्रमिको बरगलाकर उद्यमियो पर गलत मामले दर्ज करवा देते है जिसके कारण उद्यमी एवं श्रमिकों के मध्य मतभेद उत्पनं होते है| यदि किसी भी श्रमिकों संगठन द्वारा कोई भी पत्र विभाग को दिया जाता है तो उसका संज्ञान लेते हुए उद्यमी को नोटिस जारी न किए जाए | नोटिस जारी करने से पूर्व उद्यमी से पत्र की सत्यता जानी जाए साथ ही विपिन मल्हन ने कहा कि उद्यमी श्रमिकों के साथ आपसी सामजस्य बनाये रखते है | विपिन मल्हन ने उप श्रम आयुक्त पीके सिंह को एनईए आकर उद्यमियों की समस्याओ को सुनने पर धन्यवाद दिया | इस पर उप श्रमआयुक्त पीके सिंह ने कहा कि  फर्जी तरीके से चल रहे श्रम  संगठनो पर कार्येवही  की जाएगी बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन महासचिव वीके सेठ कोषाअध्यक्ष शरद चंद जैन उपाअध्यक्ष मोहन सिंह सुधीर श्रीवास्तव सचिव कमल कुमार, आरएम  जिंदल  सह कोषाअध्यक्ष , नीरू शर्मा , सह  सचिव राहुल, नैयर के साथ-साथ अमित तारा अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सुभाष जावा,  कुलवीर, गगन दीप सिंह, डीके इग्ले अनूप भंडारी, रमन वासन, तैय्यब चौधरी, वेद प्रकाश, अग्रवाल, आरती खन्ना सहित कई उद्यमी मौजूदे थे |


Popular posts
कस्तूरबागांधी की पुण्यतिथि पर किया गया नारी शक्ति को सलाम
मौके पर ही दीजिए ट्रैफिक चालान का जुर्माना डेबिट कार्ड भी होगा स्वीकार बेंगलुरु से विमान से दिल्ली व ट्रेन से आगरा गई थी युवती
वायु प्रदूषण सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सारे मुद्दों पर एक साथ विचार हो, केंद्रीय मंत्री के पास बेहतर विचार
स्वतंत्रता सेनानी ने फांसी पर लटकाकर मौत की सज़ा देने की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
निजी व्हाट्सएप अकाउंट कोई सार्वजनिक स्थान नहीं है व्यक्तिगत एकाउंट पर अपमानजनक संदेश आईपीसी की धारा 294 के तहत अपराध नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट